HomePOLITICSआतंकवाद कोई मुद्दा नहीं, कहकर फसे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी

आतंकवाद कोई मुद्दा नहीं, कहकर फसे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी

लखनऊ (सवांददाता) जिस परिवार के दो-दो लोग आतंकवाद का शिकार हुए हों उस परिवार का बेटा राहुल गाँधी आतंकवाद के समन्ध में ये कहता हुआ नज़र आये, कि आतंकवाद कोई मुद्दा नहीं हैं, तो ये बयान बेहद शर्मनाक हैं | ये बयान आज केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता सुषमा स्वराज ने तेलंगाना के दौरे पर दिया हैं |

सुषमा स्वराज ने कहा कि ‘राहुल जी, अगर आतंकवाद को कोई मुद्दा नहीं समझते है तो एसपीजी की सुरक्षा लिए क्यों चलते हैं?’ बताते चले कि अभी हाल ही में कांग्रेस ने लोकसभा चुनावों के लिए अपना घोषणापत्र जारी किया हैं । लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज करने के लिए कांग्रेस ने हर गरीब परिवार को सुनिश्चित आमदनी, किसानों को कर्ज से मुक्ति और बेरोजगार युवाओं को नौकरी देने के वादे किए हैं। इसके साथ ही देशद्रोह की धारा को भी समाप्त करने का घोषणापत्र में उल्लेख किया है।

प्रदेश में भी कांग्रेस इस घोषणापत्र को देश की जनता और विकास के प्रति समर्पित बता रही है। ज़ाहिर है कि कांग्रेस को केंद्र में सरकार बनाने से रोकने के लिए भाजपा को ऐसे बयान जारी करना ही पड़ेंगे | इसी के चलते भाजपा नेताओं ने इसे पूरी तरह से झूठ का पुलिंदा बताकर कांग्रेस नेताओं पर उनकी पूर्व सरकारों के किए वादों को पूरा न करने के आरोप लगाए हैं। साथ ही देशद्रोह की धारा खत्म करने के वादे पर कांग्रेस पर सुषमा स्वराज ने जमकर भड़ास निकाली।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read