HomeCITYआज फिर सीएमओ दफ्तर सील , राज्यमंत्री कमला रानी और आईपीएस नवनीत...

आज फिर सीएमओ दफ्तर सील , राज्यमंत्री कमला रानी और आईपीएस नवनीत सिकरा कोरोना संक्रमित

कब होगी सीएमओ पर कार्रवाई ?

लखनऊ ,संवाददाता | उत्तर प्रदेश की आम जनता हो या ख़ास ,कोरोना वायरस के लिए सब बराबर हैं | ये अलग बात है कि आम आदमी को कोरोना से जंग जीतने के लिए बड़ी कठनाई का सामना करना पड़ता है और ख़ास लोगों के लिए इलाज कोई बड़ी बात नहीं होती | आम आदमी के लिए समाचार पत्र, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और सोशल मीडिया ख़बरों के दामन में जगह देने को तैयार भी नहीं होते ,जबकि ख़ास आदमी के स्वस्थ का प्रतिदिन अपडेट जारी होता है | बाहरहाल कहने का तात्पर्य ये है कि गरीबों का कोई पुरसाने हाल नहीं है | आज जब सीएमओ हम पत्रकारों का फ़ोन नहीं उठा रहे हैं तो आम आदमी का वो फ़ोन क्या उठाएंगे |
कोरोना वायरस की खबर के अपडेट करने के लिए एक हम ही नहीं सभी पत्रकार चाहते हैं कि उनके माध्यम से जनता तक इसका अपडेट प्रतिदिन आता रहे ,जिससे जनता समझे कि कोरोना कितना भयावह होता जा रहा है ,लेकिन सही समय से पत्रकारों को अपडेट नहीं किया जा रहा है ,जो गलत है | बहरहाल आज लखनऊ के मुख्य चिकित्सा अधिकारी का दफ्तर कोरोना संक्रमण की वजह से दोबारा सील हो गया | आज एक कर्मचारी की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद इस दफ्तर को 2 दिन के लिए सील किया गया है | आज जहाँ प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री कमला रानी कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई हैं ,वहीँ प्रदेश के तेजतर्रार आईपीएस अधिकारी नवनीत सिकेरा कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं |हालांकि उत्तर प्रदेश पुलिस ने आधिकारिक तौर पर उनके संक्रमित होने की पुष्टि नहीं की   है |
बताते चलें कि राज्यमंत्री कमला रानी को कोरोना के लक्षण दिखने पर उनका सैंपल लिया गया था, आज उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है |हालाँकि नेताओं या मंत्रियों में पहली बार कोरोना की पुष्टि नहीं हुई है |बल्कि इससे पहले मंत्री होमगार्ड चेतन चौहान खुराना संक्रमित पाए गए थे | अभी हाल ही में उत्तर प्रदेश सरकार के आयुष मंत्री धर्म सिंह सैनी भी कोरोना वायरस से संकलित थे | उत्तर प्रदेश के खेल मंत्री उपेंद्र तिवारी भी कोरोना वायरस के शिकार से नहीं बच सके थे | कैबिनेट मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह भी कुछ दिन पहले कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे | उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले की संख्या 47000 के पार हो चुकी है| शनिवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटों में संक्रमण के 1986 नए मामले सामने आए हैं | अब तक यूपी में कोरोना पॉजिटिव के केस 45036 है ,जिनमें 28664 स्वस्थ हो गए हैं ,जबकि 17264 एक्टिव केस है | सीएमओ की शिकायतों के बाद अभी हाल ही अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने सीएमओ कार्यालय का दौरा किया था और अव्यवस्था पर नाराजगी भी जाहिर की थी, लेकिन अभी तक लखनऊ के सीएमओ नरेंद्र अग्रवाल पर किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की गई है | जबकि उत्तर प्रदेश के अन्य जिलों में लापरवाही बरतने पर सीएमओ का तबादला हो चुका है |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read