HomeCrimeअश्लील क्लिपिंग इंटरनेट पर अपलोड करने वाले जेई को सीबीआई ने बाँदा...

अश्लील क्लिपिंग इंटरनेट पर अपलोड करने वाले जेई को सीबीआई ने बाँदा कोर्ट में पेश किया

लखनऊ,संवाददाता | बच्चों और किशोरियों के यौन शोषण और उनकी अश्लील क्लिपिंग इंटरनेट पर अपलोड करने के मामले में सीबीआई ने गिरफ्तार सिंचाई विभाग के अवर अभियंता को बुधवार की सुबह बाँदा कोर्ट में पेश किया। कोर्ट में सुनवाई के लिए गुरुवार का दिन तय किया गया है | कोर्ट में पेशी की जानकारी पर अवर अभियंता कि आई पत्नी कमरे के बाहर रोती बिलखती रही | दरअसल यौन शोषण के मामले में जयराम भवन को गिरफ्तार करने वाली सीबीआई टीम बुधवार की सुबह 10:15 बजे चित्रकूट के उत्तर प्रदेश पर्यटक आवास गृह यूपी से बांदा के लिए रवाना हुई। सीबीआई टीम ने बांदा की जेल में रामभवन को रखा था चित्रकूट से सीबीआई टीम की रवानगी के बाद बांदा जेल के सिपाही आरोपी रामभवन को लेकर कोर्ट के लिए निकले। इस दौरान जयराम मीडिया के सामने आया और कहा कि सीबीआई जांच कर रही है जल्दी सत्य सामने आएगा । उसका कहना था कि उसने कोई भी वीडियो अपलोड नहीं किया है। वहीं इस मामले में आरोपी राजभवन को जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह के निर्देश पर तत्काल निलंबित कर कठोर कार्यवाही करने का आदेश भी दिया गया है। सिंचाई विभाग के अवर अभियंता रामभवन को सीबीआई ने बच्चों के यौन शोषण के मामले में 2 नवंबर को हिरासत में लिया था 3 दिन चित्रकूट के सीतापुर यूपी में रखकर उससे पूछताछ की गई 4 नवंबर को प्रयागराज ले गई। मंगलवार को सीबीआई ने जेई की गिरफ्तारी बांदा से करते हुए आठ लाख रुपए,आठ मोबाइल फोन सहित कई उपकरण बरामद किए थे ।
40 से भी कम उम्र में 50 से अधिक बच्चों और किशोरियों को अपनी हवस का शिकार बनाने वाले सिंचाई विभाग के अवर अभियंता राम भवन के पापों का इतिहास 10 वर्षों से भी ज्यादा पुराना है । पर्दाफाश का सिलसिला यहां वर्ष 2012 में शुरू हुआ था लेकिन सिंचाई विभाग की कमाई पानी की तरह पाकर अभियंता ने अपने को बचा लिया। अपने परिवार को गुमराह कर अवर अभियंता ने कई बच्चों और किशोरियों के साथ घिनोना खेल खेला। उनके वीडियो बनाकर उन्हें इंटरनेशनल साइड में अपलोड करके करोड़ों रुपए कमाए हैं। राम भवन की गिरफ्तारी की सूचना मिलते ही उसकी पत्नी दुर्गावती ने कर्वी स्थित किराए के घर में खुद को बंद कर लिया है। मकान मालिक ने बताया कि पिछले छह 7 वर्ष से जय अपनी पत्नी के साथ यहां रह रहे हैं। वह बांदा जिले के नरैनी कस्बे में बाजार मोहल्ले के रहने वाले हैं। अब तक मुझे इनकी कोई शिकायत नहीं मिली है। गिरफ्तारी की सूचना के बाद से पत्नी ने खुद को घर में बंद कर दिया है ।तमाम प्रयास करने पर भी वह किसी से बात करने को तैयार नहीं है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read