अमित शाह को दूरबीन गिफ्ट करेंगे कपिल सिब्बल
लखनऊ (सवांददाता) कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने आज एक प्रेस वार्ता के दौरान कुछ दिन पूर्व दिए गए भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के उस बयान जिसमे उन्होंने कांग्रेस के लिए कहा था कि कांग्रेस को दूरबीन ले के ढूँढना पड़ेगा, का करारा जवाब देते हुए कहा है कि वो अब दूरबीन खरीद कर अमित शाह को गिफ्ट करना चाहते है | तीन राज्यों मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भाजपा की करारी हार के बाद अब कांग्रेस की तरफ से हमले का दौर तेज हो गया है। कपिल सिब्बल आज राफेल डील पर एक प्रेस कांफ्रेंस को सम्बोधित कर रहे थे |
दूरबीन खरीदकर अमित शाह को गिफ्ट करने का सिब्बल का बयान दरअस्ल तीन राज्यों, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में कांग्रेस की शानदार जीत के मद्देनजर दिया गया है | इन्हीं विधानसभा चुनाव के प्रति अमित शाह ने कहा था कि उन्हें कांग्रेस को देखने के लिए दूरबीन का सहारा लेना पड़ेगा | उनका मतलब था कि कांग्रेस का नामों-निशान मिट जायेगा |