HomeUTTAR PRADESHअभिभावकों के लिए बड़ी राहत ,स्कूल फ़ीस में मिलेगी 20 प्रतशत की...

अभिभावकों के लिए बड़ी राहत ,स्कूल फ़ीस में मिलेगी 20 प्रतशत की छूट

लखनऊ,संवाददाता | कोरोना महामारी को देखते हुए आज अन एडिट प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने अभिभावकों को बड़ी राहत देते हुए फीस में 20% की छूट देने की घोषणा की है | हालांकि यह छूट उन्हीं अभिभावकों को मिलेगी जो कोरोना संक्रमण की वजह से वित्तीय संकट झेल रहे हैं | सरकारी कर्मचारियों व बड़े व्यापारियों के बच्चों को यह रियायत नहीं दी जाएगी | एसोसिएशन ने यह भी फैसला लिया है की छूट के बावजूद अभिभावकों ने फीस नहीं जमा की तो उनके बच्चों को ऑनलाइन कक्षाओं से निकाल दिया जाएगा | एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने बताया, लखनऊ के जिन स्कूलों में फीस में 20% तक छूट दी जाएगी उनमें सिटी मांटेसरी , सेंट जोसेफ स्कूल , लखनऊ पब्लिक स्कूल , क्राइस्ट चर्च कॉलेज, लामार्टिनियर गर्ल्स ,इरम कॉलेज समेत कई स्कूल शामिल है | उन्होंने कहा कि अभिभावकों के साथ स्कूल प्रबंधन भी वित्तीय परेशानियों से गुजर रहा है | शिक्षकों व कर्मचारियों का वेतन बिजली पानी का बिल सहित लोन अदा करने में कठिनाई हो रही है | एसोसिएशन ने बताया की सरकार के निर्देश पर फीस में बढ़ोतरी नहीं की गई है | अनिल अग्रवाल ने बताया कि स्कूल फीस में 20 फ़ीसदी रेट लेने के लिए अभिभावकों को स्कूल मैनेजमेंट को लिखित आवेदन करना होगा, इसके बाद अभिभावकों को उनकी स्थिति देखकर छूट दी जाएगी | उन्होंने बताया कि अगर किसी अभिभावक के 2 से 3 बच्चे पढ़ रहे हैं तो उनको 20% और किसी अभिभावक का सिर्फ एक ही बच्चा है तो उसे 20% से कम की छूट दी जाएगी |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read