अब विकसित करनी पड़ेगी परिषदीय स्कूलों को मिनी लाइब्रेरी
लखनऊ, संवाददाता | दो सत्र से परिषदीय स्कूलों को मिनी लाइब्रेरी विकसित करने के लिए पैसा जारी हो चुका है इसके बाद भी स्कूलों ने मिनी लाइब्रेरी तैयार नहीं की है | अब अभियान चलाकर 27 जनवरी तक स्कूलों में लाइब्रेरी कॉर्नर के रूप में मिनी लाइब्रेरी शुरू की जाएगी | अभियान में छात्रों को भी सम्मिलित किया जाएगा |
दरअसल बच्चों में अपने पाठ्यक्रम से ज़्यादा पढ़ने की रुचि विकसित करने के लिए स्कूलों में मिनी लाइब्रेरी खोले जाने की योजना बनी थी | प्राइमरी स्कूलों के लिए ₹5000 और जूनियर हाई स्कूल के लिए ₹10000 भेजे गए थे | लगभग 2900 स्कूलों में से गिनती के स्कूलों ने अपने यहां मीनी लाइब्रेरी तैयार की ,अधिकतर ने किताबें खरीदी और तमाम स्कूलों ने खरीदने के बाद उनको बक्से में बंद करके रख दिया | अब विभाग युद्ध स्तर पर अभियान चलाकर मिनी लाइब्रेरी को शुरू कराने जा रहा है | इसके लिए सभी एआरपी और संकुल शिक्षकों को भी जिम्मेदारी दी गई है |
Post Views: 2,575