HomeUTTAR PRADESHअब मोबाइल ऐप से मिलेंगी नौकरियां : मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश

अब मोबाइल ऐप से मिलेंगी नौकरियां : मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश

लखनऊ,संवाददाता | मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ ने श्रमिकों के काम के मुताबिक़ औद्योगिक विकास और एमएसएमई सेक्टर में उन्हें रोजगार दिलाने की कोशिश शुरू करवा दी है | उद्योगों और सेवा प्रदाता संगठनों को मैन पावर तलाशने मे परेशानी न हो इसलिए सीएम योगी ने जल्द ही मैन पॉवर सप्लाई ऐप बनाने का निर्देश दे दिया है | इस ऐप के माध्यम से बेरोजगारों को उनके मोबाइल पर उनके कार्य के हिसाब से नौकरी का प्रस्ताव आएगा जिससे वो अपने पसंद की नौकरी चुन सकेंगे | कोरोना संक्रमण के बाद लगे लॉकडाउन में उत्तर प्रदेश में करीब 35 लाख कामगार और श्रमिकों की घर वापसी हुई | मुख्यमंत्री ने इन कामगार और श्रमिकों के रोजगार के लिए कई योजनाएं बनाई हैं। लगभग 23 लाख श्रमिकों की स्किल मैपिंग का काम पूरा हो चुका है ,और यह अभी जारी है |श्रमिक-कामगारों के रोजगार पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उनकी टीम 11 ने आपसी बातचीत के बाद यह सहमति बनाई है कि मोबाइल ऐप बनाया जाए जिससे श्रमिक-कामगारों को रोजगार मिलने में आसानी रहे वहीं नौकरी देने वाली कम्पनियां भी अपनी ज़रूरत के अनुसार मजदूरों व कुशल कामगारों को चुन सकें | उन्होंने इस बात पर बल दिया कि कामगार-श्रमिकों की सामाजिक और आर्थिक सुरक्षा की दिशा में भी काम किया जाए और इन्हें बीमा कवर भी ज़रूर मुहैया करवाया जाए |सरकारी आंकड़ों की मानिये तो 23.5 लाख लोगों में से 16.6 लाख लोग अकुशल लेबर हैं जो मजदूरी छोड़कर वापस आए हैं | 2 जून तक के सरकारी आंकड़े बताते हैं कि 94 श्रेणियों में स्किल मैपिंग की गई है | नरडेको, सीआईआई, इंडियन इंडस्ट्री एसोसिएशन और यूपी सरकार के बीच साइन एमओयू से प्रदेश के 11.50 लाख श्रमिकों और कामगारों को लाभ मिलने की आशा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read