अब बिल्डर और प्रापर्टी डीलर लैंड यूज़ कराए बिना जमीन नहीं बेच सकेंगे
लखनऊ,संवाददाता | प्रॉपर्टी डीलर वह बिल्डर राजधानी के ग्राहकों को लैंड यूज़ कराए बिना जमीन नहीं बेच सकेंगे , क्योंकि अगले वर्ष 2021 से लखनऊ का पूरा मास्टर प्लान डिजिटल होने जा रहा है। ऐसा होते ही कोई भी एक क्लिक पर उपयोग की जानकारी ले सकेगा। मतलब साफ है कि मकान या प्लॉट खरीदने से पहले ग्राहक एक क्लिक पर पता कर सकेगा कि मकान या जमीन का भू उपयोग क्या है ? मिसाल के तौर पर खरीदी जाने वाली जमीन आवासीय है या फिर एग्रीकल्चर, औद्योगिक, पार्क व अन्य सुविधाओं के लिए
लखनऊ विकास प्राधिकरण के मुख्य नगर नियोजक नितिन मित्तल ने बताया कि इस वर्ष के अंत तक मास्टर प्लान के डिजिटलाइजेशन का काम पूरा हो जाने की उम्मीद है। अभी राजधानी के कई इलाकों में प्रॉपर्टी डीलर या बिल्डर ग्राहकों को झांसे में रखते हैं और सीधे-साधे लोग अपनी जिंदगी भर की कमाई घर बनाने में लगा देते हैं ,जबकि बाद में पता चलता है जिस जमीन पर उन्होंने निर्माण करवाया है उसका लैंड यूज़ आवासीय नहीं है ऐसे निर्माण को निर्माण एलडीए अवैध मानते हुए गिरा देता है ।डिजिटलाइजेशन के बाद लोग को एक क्लिक के जरिए भू उपयोग के बारे में जानकारी कर ठगी का शिकार होने से बच सकेंगे। वर्ष 2021 से पहले राजधानी लखनऊ का पूरा मास्टर प्लान डिजिटल होगा इसकी तैयारियां शुरू हो गई है मुख्य नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग ने जिलाधिकारी कार्यालय से लखनऊ के सभी गांवों की जमीनों का सजरा प्लान मांगा है। सजरा प्लान को डिजिटाइजेशन के साथ मास्टर प्लान में शामिल किया जाएगा ।इसके अलावा लखनऊ आउटर रिंग रोड के एलाइनमेंट में भी बदलाव के चलते मास्टर प्लान में किया जा रहा है |
Post Views: 1,134