HomeCrimeअधिवक्ता शिशिर त्रिपाठी के हत्यारोपितों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

अधिवक्ता शिशिर त्रिपाठी के हत्यारोपितों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

लखनऊ, संवाददाता ।लखनऊ के कृष्णानगर में स्थित स्नेहनगर निवासी 32 वर्षीय अधिवक्ता शिशिर त्रिपाठी की मंगलवार देर रात पिटाई के बाद धारदार हथियार से हमला करके हत्या कर दी गई थी | शिशिर पर आरोपितों ने गांजा तस्करी और वसूली का विरोध करने पर हमला बोला था। हत्याकांड के विरोध में बुधवार को वकीलों ने कलेक्ट्रेट में शव रखकर जमकर हंगामा किया था। इस मामले में पुलिस ने दो नामजद आरोपितों को गिरफ्तार किया था , जबकि अन्य 4 आरोपियों की तलाश जारी थी | हत्यारोपितों को पुलिस ने आज गिरफ्तार कर बड़ी सफलता प्राप्त की हैं । गिरफ्तार हत्यारोपितों में प्रेमनगर निवासी मंजीत उर्फ रॉबिन, दामोदरनगर निवासी शुभम यादव उर्फ डेंजर, गुलाम मुस्तफा व बाराबंकी निवासी धीरज गौतम शामिल हैं। इस मामले में मुख्य हत्यारोपित उपेंद्र सहित दो अभियुक्तों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चूका था।

उक्त हत्याकांड मे चारों ने अपना जुर्म स्वीकार किया है। चारों अभियुक्तों को डीआरएम ऑफिस हज़रतगंज के पास गिरफ्तार किया गया है |
बताते चलें कि उक्त हत्या कांड के बाद से अधिवक्ताओं मे रोष व्याप्त था और मृतक के परिजनों को 20 लाख रूपए का मुआवज़ा दिए जाने कि भी मांग की गई थी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read