लखनऊ(संवाददाता) शहर की मशहूर व मारूफ अंजुमन ग़ुंचा-ए –मज़लूमिया की तरही शब्बेदारी आज लखनऊ के हसनपुरिया इलाक़े में वाक़ेह इमामबाड़ा हज़रत अबुतालिब अस में शुरू हो रही है |अंजुमन के शायर एजाज़ ज़ैदी ने बताया कि इस मर्तबा होने वाली शब्बेदारी का मिसरा तरह “आँखों से अश्के ग़म का रिश्ता नया नहीं है”दिया गया है |उन्होंने बताया कि इस मिसरे में नहीं है रदीफ़ मुक़र्रर कि गई है और इसमें नया ,हरा ,बड़ा ,खुदा ,हवा आईना वगैरह क़ाफिये हैं |
उन्होंने बताया कि इस शब्बेदारी का 17 वां दौर है |एजाज़ ज़ैदी ने बताया कि जो अंजुमन हाय मातमी तरही कलाम पढेंगी ,उनमे अंजुमन गुंचए मेहदिया ,अंजुमन गुलदस्ता -ए-हैदरी ,अंजुमन नैयारूल इस्लाम ,अंजुमन तस्वीरूल अज़ा,अंजुमन शब्बीरिया ,अंजुमन शमशीरे हैदरी ,अंजुमन शहीदे फरात ,अंजुमन रिज़ाए हुसैन ,अंजुमन हुसैनिया क़दीम ,अंजुमन मेराजुल इस्लाम ,अंजुमन ग़रीबुल अज़ा ,अंजुमन मुहिब्बाने हुसैन,अंजुमन नसेरुल अज़ा और अंजुमन बर्क़े हैदरी के नाम शामिल हैं |
इसके अलावा जो अंजुमनें जुलुस में शामिल होंगी उनमें अंजुमन मक़सदे हुसैनी,अंजुमन गुलामाने हुसैन ,अंजुमन काज़मिया आबदिया,अंजुमन इस्लाहुल अज़ा ,अंजुमन क़ायम आले इबा,अंजुमन सद्रे मातम शाहे इन्सो जा ,अंजुमन गुलज़ारे पंजतन ,अंजुमन फातेह फरात और अंजुमन गुलदस्ता -ए – पंजतन के नाम शामिल हैं |आज की पहली मजलिस को 9 बजे शब में मौलाना सैफ अब्बास खिताब फरमाएंगे ,कल शब यानि 2 रबीउलअव्वल की मजलिस को मौलाना मिर्ज़ा मोहम्मद अशफ़ाक़ ख़िताब करेंगे|जबकि 3 रबीउलअव्वल को 7 बजे शब अलविदाई मजलिस को मौलाना बाक़िर अली ज़ैदी ख़िताब फरमाएंगे |मजलिस के बाद 18 बनी हाशिम के ताबुतेमुबारक की ज़ियारत करवाई जाएगी और अंजुमन का अलम रौज़ा-ए – काज़मान जाएगा |
आज पहली अंजुमन शायरे अहलेबैत सुल्तान सुरूर की मुहिब्बाने अहलेबैत तरही कलाम पेश करेगी |इसी तरह अंजुमन हाय मातमी का सिलसिला जारी रहेगा |